एक्सप्लोरर
Celebs Luxury House: Salman Khan से लेकर Katrina Kaif तक, ये सेलेब्स हैं करोड़ों के घरों के मालिक
सेलेब्स लग्जरी हाउस
1/6

इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि मायानगरी के सितारें लैविश लाइफस्टाइल (Lavish Lifestyle) के शौकीन हैं. ऐसे में प्रॉपर्टी हो या लग्जरी गाड़ियां ये हर चीज़ में 2 कदम आगे ही रहते हैं. इनके महंगे शौक कुछ ऐसे होते है कि एक बार इन्हें जो चीज पसंद आ जाए वो बिना सोचे उसे चुटकी में खरीद लेते है.
2/6

सलमान खान ( Salman Khan ) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ( Salman Khan) ने अपनी कंपनी सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए बांद्रा के मकबा हाइट्स में 2 फ्लोर पर डुप्लेक्स अपार्टमेंट रेंट पर लिया है जिसका प्रति महीना वो 8.25 लाख रुपए किराया भरते हैं.
Published at : 24 Dec 2021 10:17 PM (IST)
और देखें

























