एक्सप्लोरर
Actresses Rude Behaviour: जब अपने व्यवहार से इन एक्ट्रेसेस ने किया सरप्राइज, लोगों को नहीं आया पसंद
करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ
1/5

कोरोना की पहली लहर के दौरान रेखा का सिक्योरिटी गार्ड संक्रमित हो गया था. इसके बाद बीएमसी द्वारा उनके घर के दूसरे लोगों से कोरोना की जांच की अपील की. हालांकि दो तीन दिन तक रेखा ने बीएमसी वालों के लिए अपने बंगले का दरवाजा ही नहीं खोला. फैंस रेखा के इस बर्ताव से काफी सरप्राइज हुए थे.
2/5

जया बच्चन कई बार मीडिया वालों पर भड़क चुकी हैं. जया बच्चन के इस तरह के व्यवहार की काफी आलोचना भी होती है.
Published at : 02 Dec 2021 09:03 PM (IST)
और देखें























