एक्सप्लोरर
‘नचनिया’ बोलकर मजाक उड़ाते थे लोग, आज देश का स्टार इन्फ्लुएंसर है ये लड़का, फैन फॉलोइंग जान लगेगा झटका
Rachit Rojha Life: सोशल मीडिया स्टार की चमक दमक, पैसा, फैन्स, लग्जरी लाइफस्टाइल सबकुछ उनके वीडियोज में दिखाई दे जाता है. लेकिन यहां तक पहुंचने का संघर्ष हर कोई नहीं जानता.
आज आपको ऐसे ही एक स्टार इन्फ्लुएंसर के संघर्ष की कहानी बताएंगे. जिसे उसके परिचितों ने निकम्मा घोषित कर दिया था. लोग नचनिया बोलकर मजाक उड़ाते थे, फिर टीबी ने जकड़ लिया लेकिन अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर उसने आज इतना नाम कमाया है कि करोड़ों फैन्स उसके दीवाने हैं.
1/9

आज बात कर रहे हैं यूट्यूबर और व्लॉगर रचित रोझा की. रचित दिल्ली के रहने वाले हैं और अपनी कॉमेडी कॉन्टेंट के जरिए लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं.
2/9

दरअसल रचित आईआईटी के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन उनका मन इसमें बिल्कुल भी नहीं लगा. रचित के पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें लेकिन रचित के मन और किस्मत दोनों कहीं और ही थे. इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया और लंबे संघर्ष के बाद उन्हें मनचाही कामयाबी भी मिली.
Published at : 28 May 2024 03:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























