एक्सप्लोरर
Crime Thriller सीरीज जिन्हें देखकर सांसे थम जाएंगी, इनमें खतरनाक है ट्विस्ट-टर्न्स, देखें लिस्ट
अगर आप क्राइम-थ्रिलर सीरीज देखने के शौकिन हैं तो आज हम यहां आपके लिए ओटीटी पर अवेलेबल कई बेहतरीन क्राइम-थ्रिलर शो की लिस्ट लाए हैं. इनके जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आपके होश उड़ा देंगे.
क्या आप अपनी वॉच लिस्ट में थोड़ा रोमांच एड करना चाहते हैं? डिज़्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इन हाई रेटेड क्राइम थ्रिलर सीरिज के साथ आप सस्पेंस और दिल दहला देने वाले रोमांच के मजे ले सकते हैं. दिमाग हिला देने वाले रहस्यों के साथ, इन क्राइम थ्रिलर्स ने अपनी कहानी कहने और मजबूत किरदारों के लिए क्रिटिक्स से खूब तारीफ बटोरी है. यकीन मानिए ये टॉप-रेटेड क्राइम थ्रिलर आपको घंटों तक अपनी स्क्रीन से बांधे रखेंगे.
1/7

आखिरी सच- ये सीरीज सस्पेंस से भरी है. फिल्म की कहानी बुराड़ी मौतों के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. इस शो का डायरेक्शन रॉबी ग्रेवाल ने किया है और तमन्ना भाटिया ने इसमें मुख्य जांच अधिकारकी की भूमिका निभाई है. सीरीज में अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, गेहना सेठ, निशु दीक्षित सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. ये एक रौंगटे खड़े कर देने वाली सीरीज है.
2/7

भय- इस शानदार सीरीज का निर्देशन राहुल भटनागर ने किया है. इसकी कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है जो सिर्फ अपने घर में खुद को सेफ फील करता है. इसके सभी एपिसोड आपका दिल दहला देंगे. सीरीज में अभिजीत खांडकेक, रस्मिता गोंडकर और संस्कृति बालगुड़े ने अहम रोल प्ले किया है.
Published at : 06 Aug 2024 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























