एक्सप्लोरर
Birthday Special: 3 ऑस्कर्स जीतने वाली Meryl Streep की ये हैं 10 शानदार फिल्में
meryl streep
1/11

Meryl Streep को जेनेरेशन की बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अभी तक एक से एक चैलेंजिंग किरदार को परदे पर उकेरा है. Meryl Streep को 21 बार ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट किया गया और उन्होंने तीन बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही 31 बार गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट होने वाली Meryl Streep ने 8 अवॉर्ड अपने नाम किए. आज Meryl Streep का बर्थडे हैं और इस मौके पर हम आपके लिए उनके 10 शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
2/11

द आयरन लेडी- ये फिल्म भी एक रीयल लाइफ महिला कैरेक्टर पर आधारित है. फिल्म में Meryl Streep ने पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री मार्गरेट थैचर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में Meryl Streep ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था.
Published at : 22 Jun 2021 01:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल 2026
























