एक्सप्लोरर
Katrina Kaif से Karishma Tanna तक ये सेलेब्स शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगे अपना पहना वैलेंटाइन
कटरीना कैफ- विक्की कौशल
1/8

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के इस मौके पर हर कोई प्यार में रंग में डूबा हुआ है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल ऐसे बहुत सारे स्टार्स हैं जो शादी के बाद अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे.
2/8

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को ही शादी की है. विककी और कटरीना ने अपना अफेयर कभी पब्लिक नहीं किया था, कपल ने सीधे शादी कर के फैंस को सरप्राइज दे दिया.
Published at : 13 Feb 2022 06:23 PM (IST)
और देखें























