एक्सप्लोरर
जानें किस बॉलीवुड सेलेब की बेटी हैं Shanaya Kapoor जिन्हें लॉन्च करेंगे Karan Johar, तस्वीरें देखकर ही बन जाएंगे फैन
1/8

आखिरकार जिस घड़ी का इंतज़ार काफी समय से फैंस कर रहे थे वो आ गई है. शनाया कपूर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं और उन्हें लॉन्च करेंगे करण जौहर. जो पहले भी कई बार नया टैलेंट बॉलीवुड को दे चुके हैं. (Photo Credit - Instagram)
2/8

आज करण जौहर और शनाया कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी खुद दी है. करण ने इंस्टा पर शनाया की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - #DCASquad में शनाया कपूर का स्वागत है. साथ ही उन्होंने जानकारी भी दी कि सनाया की पहली फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरु होने जा रही है. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें

























