एक्सप्लोरर
Kader Khan से लेकर Deepak Tijori तक...90 के दशक के वो सपोर्टिंग एक्टर जिन्होंने हमारे बचपन को बनाया शानदार !
बॉलीवुड सपोर्टिंग एक्टर
1/7

90 का बॉलीवुड के लिए ओल्ड इज गोल्ड का समय था. बचपन में आपने कई फिल्में देखी होंगी जिसमें एक हीरो, एक विलेन औऱ एक साइड सपोर्टिंग एक्टर भी जरूर होता था. इसके साथ ही उस वक्त के कॉमेडी किंग भी फिल्मों में आपको हंसाते जरूर दिख जाते थे. अभिनेता कादर खान, लक्ष्मीकांत बेर्डे से लेकर गुड्डी मारुति, दीपक तिजोरी तक कुछ ऐसे नाम हैं, जिनकों सुनते ही बहुत से लोग फिर से 90's में जरूर पहुंच गए होंगे. आज हम आपको उनकी सपोर्टिंग एक्टर्स की यादें फिर से ताजा करने जा रहे हैं.
2/7

कादऱ खान (Kader Khan) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. कादर खान और गोविंदा की जोड़ी ने एक समय पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंखे, दुल्हे राजा जैसी कई फिल्मों कादर खान ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ दी जो आज ही लोगों के जहन में ताजा है.
Published at : 24 Jan 2022 09:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























