एक्सप्लोरर
Ranveer Singh से लेकर Shahid Kapoor तक, जब रोल के लिए खुद को इतना बदल लिया इन स्टार्स ने!
1/6

रणवीर सिंह : पद्मावत, सिंबा, गली ब्वॉय और 83 जैसी फिल्मों के लिए रणवीर सिंह ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जहां ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी और ‘सिंबा’ में संग्राम भालेराव बने रणवीर को अपना वज़न 86 किलो के आस-पास रखना पड़ा था, वहीं फिल्म ‘गली बॉय’ और ‘83’ आते-आते तक रणवीर ने 13- 14 किलो वज़न कम करके खुद को एकदम स्लिम ट्रिम बना लिया था.
2/6

राजकुमार राव : ट्रैप्ड, बोस : डेड और अलाइव से लेकर बधाई दो तक राजकुमार राव ने भी गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जहां ट्रैप्ड के लिए राजकुमार ने अपना वज़न बेतहाशा घटा लिया था, वहीं फिल्म बोस के लिए उन्होंने मात्र एक महीने में 11 किलो वज़न बढ़ाया था. राजकुमार की मानें तो फिल्म ट्रैप्ड में वज़न घटाने के लिए उन्होंने 22 दिनों तक डेली दो गाज़र और ब्लैक कॉफ़ी पर गुज़ारा किया था.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स

























