एक्सप्लोरर
Kajol से लेकर Shilpa Shetty तक शुरुआत में ऐसी दिखती थीं 90’s की ये हीरोइन, वक्त के साथ ऐसे बदल गया पूरा लुक
1/6

माधुरी दीक्षित - माधुरी दीक्षित में कुछ बदलाव आया है तो वो है बस उम्र का. इसके अलावा माधुरी में ज्यादा बदला नोटिस नहीं किया जाता. माधुरी तब भी हसीन थीं आज भी हैं और कल भी रहेंगी. धक धक गर्ल आज भी अपने फैंस के दिल को धड़का देती हैं (Photo Credit - Social Media)
2/6

काजोल - बेखुदी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं काजोल ने जब इंडस्ट्री ज्वाइन की तो उनका लुक काफी अलग था. बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है तक काजोल काफी डिफरेंट थीं लेकिन आज की काजोल पूरी तरह बदल चुकी हैं. समय के साथ काजोल में काफी बदलाव आया है. उनका पूरी तरह ट्रांसफोर्मेंशन हो चुका है. (Photo Credit - Social Media)(Photo Credit - Social Media)
Published at :
और देखें

























