एक्सप्लोरर
मैं हूं खलनायक : इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ा विलेन, देखकर ही खड़े हो गए रौंगटे
1/5

मिस्टर इंडिया(Mr. India) - फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी. अनिल कपूर ने गायब होकर लोगों को खूब मज़ा दिलाया था. लेकिन फिल्म में विलेन मोगेंबो का किरदार ऐसा छाया कि आज भी जब जब अमरीश पुरी का जिक्र होता है तो इस रोल को खासतौर से याद किया जाता है. फिल्म में अमरीश पुरी अनिल कपूर पर भारी पड़ते नज़र आए थे.
2/5

संघर्ष(Sangharsh) - अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में विलेन का रोल निभाया था आशुतोष राणा ने. जिसमें वो किनन्र के रोल में थे. लेकिन उनकी अदाकारी देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे. लज्जाशंकर पांडे के रोल में आज तक उन्हें भुलाया नहीं जा सका है. ष राणा - अक्षय कुमार की संघर्ष फिल्म में निभाए इनके रोल को कौन भूल सकता है. आज भी आशुतोष राणा को इस रोल के लिए जाना जाता है. इसमें वो लज्जा शंकर पांडे नाम के ट्रांसजेंडर के रोल में थे. और ये रोल इतना दमदार था कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड

























