एक्सप्लोरर
Amrita Singh से Karishma Kapoor तक, इन Star Wives ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी
1/6

बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं जिनकी जोड़ियों की एक समय लोग तारीफ किया करते थे. हालांकि, बीतते समय के साथ यह जोड़ियां भीं टूटती चली गईं. आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों, मसलन एक्ट्रेस या बॉलीवुड स्टार्स की एक्स वाइफ्स की बात करेंगे, जिन्होंने तलाक के बाद फिर शादी नहीं की और आज भी वह अकेली हैं. तो आइए शुरू करते हैं...
2/6

जेनिफ़र विंगेट : टीवी सेलिब्रिटी जेनिफ़र विंगेट एक्टर करण सिंह ग्रोवर की सेकंड वाइफ थीं. दोनों ने 2012 में शादी की थी लेकिन शादी के मात्र चार सालों बाद ही करण ने जेनिफ़र को छोड़ बिपाशा से शादी कर ली थी. जेनिफ़र ने करण से तलाक के बाद शादी नहीं की और वह आज भी अकेली हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























