एक्सप्लोरर
फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों में काम न मिलने पर टीवी इंडस्ट्री में करना पड़ा था मजबूरन काम, ये एक्ट्रेस 90 के दशक में किया करती थीं राज
रेणुका शहाणे
1/5

दूरदर्शन ने नब्बे के दशक में कई कलाकारों की जिंदगी सँवारी. कई अभिनेत्रियां ऐसी थी जिनको करना पड़ा था टीवी के सीरियलों में काम. चाहे हो शाहरुख खान या तो टीवी सीरियल शांति का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी की. इन लोगों ने अपनी दमदार अदाकारी से न सिर्फ फैंस के दिल में जगह बनाई बल्कि 90 के दशक में टीवी पर राज भी किया.
2/5

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शिखा स्वरुप का जिन्होंने साल 1994 से 1996 तक टीवी पर प्रसारित किए गए चंद्रकांता में शिखा स्वरुप लीड एक्ट्रेस थीं। शिखा ने साल 2012 और 2013 में आए शो रामायण में कैकई की भूमिका भी निभाई थी।
Published at : 07 Oct 2021 09:21 PM (IST)
और देखें
























