एक्सप्लोरर
Drug Case: जांच में सामने आया दीपिका पादुकोण का नाम, कंगना ने साधा निशाना
1/7

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है. तथाकथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं, माल है क्या?'
2/7

एनसीबी की इसकी जांच कर रही है. रिया के अलावा एनसीबी ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया हुआ है.
Published at :
और देखें

























