एक्सप्लोरर
Ertugrul Ghazi: एर्तुरुल गाज़ी के ये कलाकार रियल लाइफ में भी हैं हिट, एक का तो विराट कोहली से है बड़ा 'कनेक्शन'
Ertugurl Ghazi Actors In Real Life: टर्किश ड्रामा ‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) के सारे किरदार दुनियाभर में खूब पॉपुलर हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर्स असल जिंदगी में कैसे हैं?
एर्तुरुल गाज़ी
1/8

Turkish Drama Ertugrul Ghazi Actors In Real Life: पॉपुलर टर्किश ड्रामा ‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) साल 2020 से भारत और पाकिस्तान में खूब पॉपुलर हुआ. इसकी कहानी से लेकर इसके हर एक किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. अब आलम ये है कि लोग ‘एर्तुरुल गाज़ी’ के सभी एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रखते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस ड्रामे से मशहूर हुए कुछ एक्टर्स की असल जिंदगी के बारे में बताते हैं.
2/8

शुरूआत करते हैं काई कबीले के सरदार सुलेमान शाह के बेटे और इस ड्रामे के लीड कैरेक्टर ‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) से. एर्तुरुल का किरदार शो में एक्टर ‘एंगिन अल्तान दुज्यातान’ (Engin Altan Duzyatan) ने निभाया है. एंगिन टर्की के जाने माने एक्टर हैं, जो लगभग 21 सालों से अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. असल जिंदगी में ये 43 साल के हैं और काफी हैंडसम दिखते हैं. सोशल मीडिया पर एक्सर ही ये अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिन्हें देख मालूम होता है कि रियल लाइफ ये बेहद ही स्टाइलिश हैं.
Published at : 24 Aug 2022 06:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























