एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी से मुश्किल में पड़ गए थे विलेन रंजीत, जानिए किसने लगाई थी नैया पार ?
आज हम आपको रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी का वो अनसुना पहलू सुनाने जा रहे हैं. जब दोनों की वजह से विलेन का रोल निभाने वाले रंजीत मुश्किलों में फंसे थे.
जानिए क्यों रेखा और अमिताभ की वजह मु्श्किल में पड़े थे रंजीत
1/7

Rekha Amitabh Bachchan Kissa: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की लव स्टोरी ना सिर्फ एक दौर में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कहानी होती थी बल्कि आज भी इसे लेकर बातें होती हैं. रेखा और अमिताभ एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे और साथ वक्त बिताने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते थे. ऐसा ही एक किस्सा मशहूर विलेन रहे रंजीत से भी जुड़ा है. जब रंजीत को अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.
2/7

दरअसल रंजीत उस वक्त विलेन के किरदारों में दमदार एक्टिंग के जरिए अपनी खास पहचान बना चुके थे. हर फिल्म में डायरेक्टर उनका सीक्वेंस जरूर ही रखना चाहते थे ताकि फिल्म को एक चटपटा मोड़ मिल सके. ऐसे में ज्यादातर फिल्मों में रंजीत दिखाई ही देते थे. साथ ही रंजीत फिल्म निर्माण में भी उतर चुके थे और उन्होंने रेखा और धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म शुरू करने का फैसला किया था और यहीं से उनकी मुसीबतों का सिलसिला भी शुरू हो गया.
3/7

रेखा अपने शूटिंग शेड्यूल को अमिताभ बच्चन के साथ वक्त निकालने के हिसाब से ही तैयार करती थीं. उधर रंजीत ने अपनी पूरी फिल्म का शेड्यूल शाम के वक्त का रखा और धर्मेंद्र और रेखा को शाम के टाइम शूटिंग के बुलाना शुरू किया. दरअसल 90 की शुरुआत में फिल्म कारनामा के दौरान ये पूरा वाकया हुआ था. हालांकि इस समस्या से रंजीत को धर्मेंद्र की सलाह ने उबारा था.
4/7

दरअसल जब रंजीत ने फिल्म की शूटिंग का टाइम शाम के वक्त रखा तो शुरुआत में तो मजबूरन रेखा ने शूटिंग पर आना शुरू कर दिया. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें अमिताभ के लिए वक्त निकालने में दिक्कत होने लगी थी. जिसके बाद वो कोशिश करने लगी कि किसी तरह से फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल सुबह का हो जाए लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही.
5/7

काफी कोशिश के बाद भी जब बात नहीं बनी तो रेखा का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने सीधे रंजीत से बात करने का फैसला किया. उन्होंने रंजीत के सामने शर्त रख दी कि वो फिल्म बस इसी शर्त पर करेंगी कि रंजीत पूरा टाइमटेबल बदलें और शूटिंग का वक्त सुबह ही रखें. ताकि वो शाम का वक्त अमिताभ बच्चन के साथ बिता सकें.
6/7

रेखा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं तो रंजीत के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई. उनके सामने रेखा की शर्त मानने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा था. लेकिन सुबह के वक्त शेड्यूल रखने के लिए उन्हें सबकुछ नए तरीके से तैयार करना पड़ता और इसे लेकर रंजीत काफी परेशान हो गए थे. इस बात का जिक्र खुद रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान भी किया था.
7/7

रंजीत ने जब इस बात का जिक्र धर्मेंद्र के सामने किया तो उन्होंने रंजीत को सलाह दी कि तुम अपनी फिल्म की एक्ट्रेस ही बदल दो, सिर्फ यही रास्ता है जो इस समस्या का हल कर सकता है. आखिर में रंजीत ने सलाह मानते हुए रेखा को रिप्लेस करने का फैसला कर लिया. बाद में रंजीत ने ये फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज के साथ बनाई थी.
Published at : 24 Sep 2023 10:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























