एक्सप्लोरर
कभी शौहर को किया किस, कभी खूब लगाए ठुमके, अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह
Kubra Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुबरा खान ने पाक एक्टर गौहर रशीद के साथ शादी कर ली है. पहले कपल ने मक्का में सादगी से निकाह किया था और इसके बाद दोनों ने पाकिस्तान में धूमधाम से शादी रचाई है.
कुबरा खान ने साल 2015 की फिल्म 'वेलकम टू कराची' में अरशद वारसी के साथ काम किया था. अब एक्ट्रेस ने शादी करके अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर दी है. कुबरा ने गौहर रशीद को अपना हमसफर बनाया है और उनकी ग्रैंड वेडिंग की फोटोज अब सामने आ गई हैं.
1/7

कुबरा खान ने अपनी शादी पर लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. इसे उन्होंने मैचिंग लॉन्ग वेल के साथ पेयर किया था.
2/7

हाथों में गोल्डन चूड़ियां, गले में मैचिंग हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और माथे पर टीका सजाए कुबरा खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Published at : 22 Feb 2025 10:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























