एक्सप्लोरर
Vikrant Massey Net Worth: सी फेसिंग बंगला, लग्जरी गाड़ियां...बेहद शानदार लाइफ जीते हैं विक्रांत मैसी, '12वीं फेल' एक्टर की नेटवर्थ भी है तगड़ी
Vikrant Massey Net Worth: द साबरमती रिपोर्ट एक्टर विक्रांत मैसी ने करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. एक्टर के पास कई महंगी चीजें भी हैं. उनकी नेटवर्थ जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार तड़के एक्टिंग से संन्यास की घोषणा की. 12वीं फेल अभिनेता ने अपने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह अब एक पति, पिता और बेटे के रूप में "घर वापस जाना" चाहते हैं. विक्रांत ने यह भी शेयर किया कि 2025 में रिलीज होने वाली उनकी दो फिल्में उनकी आखिरी फिल्में होंगी. इसी के साथ अब एक्टर के लाइफस्टाइल और नेटवर्थ की भी चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं विक्रांत के पास कितनी दौलत है.
1/9

विक्रांत मैसी ने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर उन्होंने देखते ही देखते बॉलीवुड और ओटीटी में धाक जमा ली. फिलहाल एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म असली घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है.
2/9

वहीं विक्रांत ने अपने अब तक के करियर में शोहरत के साथ खूब दौलत भी कमाई है. एक्टर के पास कई महंगी चीजें भी हैं.
3/9

ई टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत की नेटवर्थ 20 करोड़ से 26 करोड़ रुपये के बीच है.
4/9

कथित तौर पर अभिनेता हर प्रोजेक्ट से 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
5/9

विक्रांत की ज्यादातर इनकम फिल्मों और वेब शो के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया हैंडल से होती है.
6/9

2020 में, विक्रांत ने मुंबई में समुद्र के सामने एक शानदार घर खरीदा था. यहां वह अपनी पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ रहते हैं. उन्होंने पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे ठीक सामने समुद्र है. यह 180 डिग्री का समुद्री दृश्य है जहां मैं हर दिन नेचर की आर्ट देखता हूं."
7/9

विक्रांत के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें 1.16 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएलएस, 60 लाख रुपये की वोल्वो एस90 और एक मारुति स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं.
8/9

इतना ही नहीं, उनके पास 12 लाख रुपये की डुकाटी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल भी है.
9/9

विक्रांत के बाइक कलेक्शन में 12.35 लाख कीमत की ट्रायम्फ बोनविले बॉबर बाइक भी शामिल है. एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
Published at : 02 Dec 2024 01:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























