एक्सप्लोरर
Rani Muerji को आमिर खान की Lagaan में काम ना करने का आज भी है मलाल, इस वजह से नहीं बन पाई थीं मूवी का हिस्सा
रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. हिंदी सिनेमा पर एक्ट्रेस का बड़ा योगदान रहा है. वहीं अपने करियर के शुरुआत में रानी ने आमिर खान संग गुलाम की थी, जिसें दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया.
रानी मुखर्जी आमिर खान लगान
1/6

लेकिन रानी मुखर्जी आमिर खान संग एक और फिल्म करना चाहती थी, जिसका मलाल उन्हें आज भी है.
2/6

लेकिन रानी मुखर्जी आमिर खान संग एक और फिल्म करना चाहती थी, जिसका मलाल उन्हें आज भी है. यह मूवी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान थी, जिसका हिस्सा रानी मुखर्जी बनना चाहती थीं.
Published at : 26 Nov 2023 06:24 PM (IST)
और देखें

























