एक्सप्लोरर
Ashutosh Rana से Nawazuddin Siddiqui तक...हिंदी सिनेमा के वो खूंखार सीरियल किलर जिन्होंने लोगों के दिलों में पैदा की दहशत
Bollywood फिल्मों में अब दर्शकों सिर्फ हीरो ही नहीं विलेन को भी तवज्जो देने लगे है. इसलिए अब हीरो भी निगेटिव रोल निभाने लगे हैं. आज हम उन किरदारों की लिस्ट लाए हैं. जिन्हें यादकर दर्शक सहम जाते हैं.
ये हैं बॉलीवुड के खूंखार विलेन
1/6

दुश्मन – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘दुश्मन’ फिल्म में खूंखार सीरियल किलर बने ‘गोकुल पंडित’ बने आशुतोष राणा का है. एक्टर फिल्म में बड़ी ही बेरहमी से औरतों का रेप करते हैं और फिर उन्हें मार डाल देते हैं. उनका ये किरदार आज भी लोगों का डरा देता है.
2/6

एक विलेन – इस फिल्म में कॉमेडी से हटकर रितेश देशमुख ने एक विलेन का रोल निभाया था. जो अपनी पत्नी की प्रताड़नाओं से परेशान होकर सीरियल किलर बन जाता है और फिर फिल्म में अपनी पत्नी का गुस्सा महिलाओं को मार कर उतारता है. इस रोल में रितेश की बेहतरीन एक्टिंग ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे.
Published at : 24 Mar 2023 09:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























