एक्सप्लोरर
ये हैं अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या OMG 2 दे पाएगी इन्हें टक्कर
Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई है. जिसने अभी तक 43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ऐसे में क्या एक्टर की ये फिल्म उनकी पहले ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
ये हैं अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
1/8

2.0 – अक्षय कुमार और रजनीकांत की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें मोबाइल के यूज के बुर प्रभावों के बारे में बताया गया था. फिल्म ने Worldwide Gross पर 665 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 190 करोड़ का बिजनेस किया था.
2/8

गुड न्यूज़ – अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म ने Worldwide Gross पर 317 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 205 करोड़ कमाए थे.
Published at : 14 Aug 2023 05:49 PM (IST)
और देखें

























