एक्सप्लोरर
Monday Box Office Collection Report: मंडे को चमकी 'स्काई फोर्स', 'गेम चेंजर' और 'इमरजेंसी' हुईं फेल, जानें- 'पुष्पा 2' का कैसा रहा हाल
Monday BO Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दर्शकों के लिए मौजूद हैं. इन फिल्मों की कमाई के सोमवार के आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म ने बाजी मारी है.

सिनेमाघरों में इन दिनों एक्शन से लेकर पॉलिटिकल ड्रामा तक कई फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मौजूद हैं. इनमें से जहां स्काई फोर्स हाल ही में रिलीज हुई है तो पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो महीने पूरे हो चुके हैं. वहीं गेम चेंजर और इमरजेंसी भी टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही हैं. चलिए यहां जानते हैं इन फिल्मों ने इस सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?
1/9

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी और फिर इसने ओपनिंग वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया. वहीं मंडे टेस्ट में स्काई फोर्स ने बाजी मार ली है.
2/9

स्काई फोर्स के कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.30 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन स्काई फोर्स की कमाई 31.30 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ फिल्म का भारत में तीन दिन का कुल कलेक्शन 73.20 करोड़ रुपये हो गया है.
3/9

वहीं सैकनिल्क ने स्काई फोर्स ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं, इसके मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ स्काई फोर्स की चार दिनों की कुल कमाई अब 79.45 करोड़ रुपये हो गई है.
4/9

कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की धीमी शुरुआत हुई लेकिन फिर इसकी कमाई में ओपनिंग वीकेंड पर तेजी देखी गई थी. फिल्म सिनेमाघरों में 11 दिन पूरे कर चुकी है. इमरजेंसी की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 14.3 करोड़ की कमाई की थी.
5/9

फिल्म के दूसरे मंडे के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को महज 20 लाख रुपये कमाए हैं. इसी के साथ इमरजेंसी का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 16.90 करोड़ रुपये हो गया है.
6/9

राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और ये आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है.
7/9

वहीं अब गेम चेंजर की 18वें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे को महज 16 लाख रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म के 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 130 करोड़ रुपये हो चुका है.
8/9

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं. इस दौरान इस एक्शन ड्रामा ने देश और दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर ली है. जहां वर्ल्डवाइड ये फिल्म 18 सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है तो वहीं देश में भी ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
9/9

पुष्पा 2 को रिलीज हुए अब 54 दिन हो चुके हैं और इसके 8वें मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने रिलीज के 8वें दिन 14 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ पुष्पा 2 की 54 दिनों की कुल कमाई अब 1232.44 करोड़ रुपये हो गई है.
Published at : 28 Jan 2025 01:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट