एक्सप्लोरर
ढाई करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 90 के दशक में छूआ था 10 करोड़ का आंकड़ा, फिल्म से रातोंरात चमकी थी आमिर खान की किस्मत
Hum Hai Rahi Pyar Ke : आज हम आपको 90 के दशक की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं. जो ढाई करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन इसने 10 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था. ये फिल्म महेश भट्ट ने डायरेक्ट की थी.
इस फिल्म ने 90 के दशक में कमाए थे 10 करोड़ रुपए
1/6

90 के दौर में हिंदी सिनेमा पर शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स राज करते थे. लेकिन उसी दौर में एक और सितारे की भी किस्मत चमकी थी. जिसने महेश भट्ट की फिल्म ने रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था.
2/6

दऱअसल हम बात कर रहे हैं आमिर खान की. जिन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘हम है राही प्यार के’ से एक अलग स्टारडम हासिल किया था.
Published at : 31 Aug 2023 10:25 AM (IST)
और देखें























