एक्सप्लोरर
जब Priyanka Chopra की तारीफ कर रही थीं करीना कपूर, बीच में सोनम कपूर ने की थी दखलअंदाजी तो बेबो ने मुंह पर दिया करारा जवाब!
Kareena Kapoor Khan Praise Priyanka Chopra: करीना कपूर खान ने एक बार प्रियंका चोपड़ा की दिल खोलकर तारीफें की थीं. सामने सोनम कपूर बैठी हुई थीं. ऐसे में सोनम भी इस बातचीत में दखल करने लगी थीं.
करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर
1/10

करीना कपूर को पहले भी प्रियंका की तारीफ करते सुना गया है, ऐसे ही एक बार जब करण के कॉफी विद करण शो पर करीना सोनम कपूर के साथ पहुंची थीं तब भी करीना ने प्रियंका की तारीफों के पुल बांध दिए थे.
2/10

वहीं सोनम कपूर सुनती ही रह गई थीं. सोनम कपूर को लगा था कि करीना के उन तारीफ भरे शब्दों में कहीं सोनम का भी जिक्र होगा लेकिन इस बीच करीना ने दो टूक जवाब भी दे दिया था.
Published at : 02 Sep 2023 09:54 AM (IST)
और देखें























