एक्सप्लोरर
'थामा' से पहले दिवाली पर रिलीज हुई थीं अक्षय, रणबीर, आमिर और सलमान की ये फिल्में, सब हुईं फ्लॉप
Diwali Flop Films: 'थामा' से पहले, दिवाली वीक में रिलीज हुई 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक डिस्प्ले नहीं किया. आइए जानते हैं, कौन-कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल थीं.
दीवाली के मौके पर हर साल की बॉलीवुड के निर्माता अपने बड़े बजट और बड़े स्टार्स वाली फिल्मों को दिवाली के मौके पर रिलीज करते हैं, ताकि त्योहार के एक्साइटमेंट और दर्शकों की भीड़ का फायदा उठा सकें. हालांकि, हमेशा ऐसा नहीं होता कि दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्में सुपरहिट साबित हों. कई बार निर्माता सोचते हैं कि उनके स्टार्स और बड़े बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी, लेकिन असलियत कुछ और होती है.
1/7

'थामा' के रिलीज से पहले भी कई फिल्में दिवाली वीक में रिलीज हुईं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिला. इन फिल्मों ने दर्शकों का दिल नहीं जीता और कमाई में भी पिछड़ गईं. अब जब दिवाली वीक में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' रिलीज हो रही है, तो यह देखने वाली बात होगी कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं. आइए, नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो 'थामा' से पहले दिवाली पर रिलीज हुईं और फ्लॉप साबित हुईं.
2/7

थामा- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' रिलीज होने वाली है इस दीवाली पर. इसकी रिलीज के पहले जानते हैं इस मौके पर रिलीज हुई बड़े स्टार्स की बड़ी फ्लॉप्स फिल्मों के बारे में.
Published at : 20 Oct 2025 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























