एक्सप्लोरर
किंग खान को पछाड़ 'क्वीन' बनीं दीपिका पादुकोण! 10 सालों में सबसे ज्यादा पसंद की गईं स्टार, IMDB ने शेयर की लिस्ट
Top 100 Most Viewed Indian Stars: IMDb ने पिछले 10 सालों के टॉप 100 सबसे ज्यादा देखे गए भारतीय सितारों की अनाउंसेंट की है. यह लिस्ट जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक IMDb वीकली रैंकिंग पर बेस्ड है.
IMDb ने जो लिस्ट जारी की है उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बाजी मार ली है. बॉलीवुड के किंग खान को पछाड़ते हुए एक्ट्रेस ने टॉप पर जगह बना ली है.
1/7

टॉप पर जगह पाने के बाद दीपिका पादुकोण ने अपनी खुशी भी जाहिर की है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं इस लिस्ट में शामिल होने के लिए बहुत आभारी हूं जो इंटरनेशनल ऑडियंस की फीलिंग को दिखाती है.'
2/7

दीपिका ने आगे कहा- 'IMDb भरोसे के प्रतीक के तौर पर खड़ा है, जो लोगों के जुनून, इंटेरेस्ट और प्रायररिटीज की सच्ची नब्ज़ को दिखाता है. यह सम्मान वाकई में मुझे क्रेडिबिलिटी और टारगेट के साथ स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन ऑडियंस से मिलने वाले प्यार के साथ जुड़ना जारी रखने के लिए इंस्पायर करता है.'
Published at : 29 May 2024 09:16 PM (IST)
और देखें
























