एक्सप्लोरर
Box Office Collection: 15 अगस्त को 9 फिल्मों में थी टक्कर, 'स्त्री 2' ने मारी बाजी, जानें- बाकी फिल्मों का कैसा रहा हाल
Box Office Collection: इस 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में एक दो नहीं बल्कि 9 फिल्मों का महाक्लैश हुआ था. इन सभी फिल्मों में श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस की सिकंदर बनी.
इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. 15 अगस्त पर 9 फिल्मों के हुए महाक्लैश में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी रहा. इस फिल्म को महाबंपर ओपनिंग मिली. चलिए यहां जानते हैं बाकी फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया?
1/11

साल 2018 में आई 'स्त्री' की सीक्वल 'स्त्री 2' का क्रेज रिलीज से पहले ही दर्शकों के सिर चढ़ गया था. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी और इस फिल्म ने फर्स्ट डे के लिए प्री टिकट सेल में ही 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. वहीं फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसने धुआंधार ओपनिंग की.
2/11

'स्त्री 2' के पहले दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर की फिल्म ने बुधवार को पेड प्रीव्यू में 8.35 करोड़ और गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद 46 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ 'स्त्री 2' का पहले दिन का कुल कलेक्शन 54.3 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में 15 अगस्त को रिलीज हुई तमाम फिल्मों में 'स्त्री 2' ने कमाई के मामले में नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली है.
Published at : 16 Aug 2024 10:10 AM (IST)
और देखें























