एक्सप्लोरर
'भूल भुलैया 3' के लिए कार्तिक आर्यन ने वसूली सबसे मोटी रकम, जानें- विद्या से माधुरी और तृप्ति को कितनी मिली फीस
Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: 'भूल भुलैया 3' का काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म इस दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उससे पहले फिल्म की स्टार कास्ट की फीस जान लेते हैं.
विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक आर्यन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ क्लैश करेगी. उम्मीद है दोनों फिल्में जबरदस्त हिट साबित होंगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 150 करोड़ के भारी बजट पर बनी है, जिसमें कार्तिक आर्यन ने मोटी फीस वसूली है. चलिए यहां जानते हैं कार्तिक सहित बाकी स्टार कास्ट में किसे कितनी रकम मिली है.
1/7

प्यार का पंचनामा एक्टर ने कथित तौर पर हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक को फिल्म के लीड किरदार निभाने के लिए कथित तौर पर 45-50 करोड़ की फीस दी गई है. ये अमाउंट ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा का किरदार निभाने के लिए कार्तिक की पिछली फीस से लगभग 233% ज्यादा है.
2/7

बता दें कि कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 2’ के लिए 15 करोड़ का भुगतान किया गया था. फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी थीं. ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी जिसके बाद अभिनेता को भूषण कुमार द्वारा मैक लारेन जीटी गिफ्ट में दी गई थी.
Published at : 28 Oct 2024 02:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























