एक्सप्लोरर
पहली ही फिल्म के बाद डिप्रेशन में चला गया था ये एक्टर, फिर इस वेब सीरीज से मचाया भौकाल, पहचाना ?
Guess Who: ये वो एक्टर है, जो ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़े है. एक्टर 15 अक्टूबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. क्या आपने पहचाना ?
दरअसल हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर वेब सीरीज के गुड्डू भैया की. जिनके लाखों-करोड़ों दीवाने हैं. अली फजल ने इस किरदार को कुछ इस शिद्दत से निभाया है कि गुड्डू भैया की गूंज हर तरफ सुनाई दी. अली फजल इस खूंखार गैंगस्टर के किरदार में तो उतरे ही लेकिन इससे पहले वो कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में उम्दा एक्टिंग दिखा चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर एक बार डिप्रेशन का भी शिकार हो चुके हैं.
1/7

अली फजल ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ से डेब्यू किया था. फिल्म में अली का किरदार भले ही छोटा था लेकिन उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया था. वहीं अली फजल पर भी इस किरदार का गहरा असर हुआ था. कहा जाता है कि इसे निभाने के बाद अली डिप्रेशन में चले गए थे. आज आपको बताएंगे अली की जिंदगी का ये किस्सा.
2/7

अली फजल 15 अक्टूबर को 35 साल के हो जाएंगे. अली ने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं. अली फजल ने हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाए हैं. साल 2009 में आई थ्री इडियट्स में अली ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट का किरदार निभाया था.
Published at : 13 Oct 2024 10:50 PM (IST)
और देखें























