एक्सप्लोरर
Bollywood Child Actors: 80 और 90 के दशक के वो फेमस बाल कलाकार, जो आज कर रहे हैं बॉलीवुड राज
Bollywood News: 80- 90 के दशक की फिल्मों में कई ऐसे बाल कलाकारों ने काम किया है. जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, इनमें से कुछ आज सुपरस्टार बन गए हैं.
इन एक्टर्स ने शुरू किया था बाल कलाकार के तौर पर काम (इमेज क्रेडिट - कुणाल खेमू इंस्टाग्राम)
1/6

आफ़ताब शिवदासानी – बॉलीवुड एक्टर आफ़ताब शिवदासानी ना सिर्फ फिल्म बल्कि कई फिल्मों में भी बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके हैं. वो मिस्टर इंडिया (1987), शहंशाह (1988), चालबज़ (1989), अव्वल नंबर (1990), सी.आई.डी. (1990) और इंसानियत (1994) जैसी फ़िल्मों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
2/6

आमिर ख़ान – आज बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शिनिस्ट बन चुके आमिर ख़ान ने अपने करियर की बाल कलाकार के तौर पर की थी. पहली बार वो फिल्म फ़िल्म ‘यादों की बारात’ में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘मदहोश’ में भी काम किया था. वहीं हीरो के रोल में वो पहली बार फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में दिखे थे.
Published at : 29 Dec 2022 06:10 PM (IST)
और देखें

























