एक्सप्लोरर
माधुरी दीक्षित की साड़ी में 10 तस्वीरें, भाई दूज पर दिखना है सबसे अलग तो इन लुक्स को करें कॉपी
Madhuri Dixit Saree Looks: भाई दूज के मौके पर माधुरी दीक्षित के साड़ी लुक्स एक बेहतरीन स्टाइल इंस्पिरेशन हैं. उनके इन लुक्स को देखकर आप भी त्योहार पर ट्रेडिशनल होने के साथ स्टाइलिश दिख सकती हैं.
माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन हैं, जो अपने डांस और फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. भाई दूज जैसे त्योहारों पर उनका साड़ी लुक हमेशा फैंस के लिए इंस्पिरेशन होता है. उनके ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक्स को देखकर आप भी त्योहार पर ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश और अलग दिख सकते हैं.
1/10

माधुरी दीक्षित इस क्लासिक काले रंग की साड़ी में बहुत ही ग्रेसफुल और शानदार लग रही हैं. यह लुक शाम के भाई दूज फंक्शन के लिए एक टाइमलेस ऑप्शन है. साड़ी के निचले हिस्से और बॉर्डर पर गोल्डन रंग के मोटिफ्स की डिज़ाइन है. उन्होंने इस लुक को ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी जैसे कि चंकी बैंगल्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है, जो काले रंग के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं. खुले बाल और मिनिमल मेकअप इस लुक को और भी क्लासी बना रहा है.
2/10

माधुरी इस पीले रंग की शिफॉन साड़ी में बेहद खिली-खिली लग रही हैं. यह लुक दिन के समय के लिए बिलकुल सही है. साड़ी पर बने कलरफुल फूलों के प्रिंट इसे एक बहुत ही फ्रेश लुक दे रहे हैं. उन्होंने अपने लुक को बारीक गोल्डन बॉर्डर और सफेद मोतियों वाले पोटली बैग के साथ कैरी कियी है, जो एक क्लासी टच दे रहा है. जूड़ा बनाकर उस पर फूल लगाना और हैवी झुमके पहनना इस लुक को एक ट्रेडिशनल और सुंदर फिनिश दे रहे हैं.
Published at : 20 Oct 2025 01:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























