एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: 270 से कम नहीं 370 तो बिल्कुल नहीं... प्रशांत किशोर ने बता दिया बीजेपी को मिल रही हैं कितनी सीटें
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है. अगले दो चरणों की वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर ने BJP को लेकर बड़ा दावा किया है.
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
1/5

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार के दावे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी का जो दावा है अबकी बार 400 पार, उन्हें इतनी सीटें इस चुनाव में नहीं मिलेगी.
2/5

प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''बीजेपी को 2019 में 303 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार भी उन्हें इसके आसपास ही सीट मिलेंगी. वो कह रहे हैं कि बीजेपी को 370 पार और NDA को 400 पार सीटें आएंगी, ऐसा नहीं होने वाला है. उन्हें 270 से कम नहीं और 370 तो बिल्कुल नहीं मिलने वाली.''
3/5

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बात की जाए तो साल 2019 के नतीजों की तो बीजेपी को 303 में से सिर्फ 250 सीटें नॉर्थ और वेस्ट से मिली हैं. इस बार ये देखना होगा कि क्या बीजेपी को 50 सीटों पर हार मिलेगी?
4/5

उन्होंने कहा कि इस बार ईस्ट और साउथ में बीजेपी के वोट शेयर में इजाफा हो सकता है. बंगाल, ओडिशा, असम, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 15 से 20 सीटें बीजेपी की बढ़ रही है.
5/5

लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है. अब सिर्फ 114 सीटों पर मतदान होना है.
Published at : 21 May 2024 05:49 PM (IST)
और देखें























