एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: शिवहर की लड़ाई और गरमाई, आनंद मोहन का गुरूर तोड़ेंगी RJD की ऋतु जायसवाल! बोलीं- जिन्हें कुएं का गुमान, उन्हें जनता पिला देगी पानी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की शिवहर सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी ऋतु जायसवाल ने कहा कि अगर वह जीतीं तब सबकी बात करेंगी.
बिहार में शिवहर सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. वहां दो तेज-तर्रार महिलाओं के बीच असल टक्कर मानी जा रही है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ऋतु जायसवाल हैं, जबकि दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता पार्टी के आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जनता दल (यूनाइटेड) से प्रत्याशी हैं.
1/9

चुनावी समर के बीच राजद की कैंडिडेट ऋतु जायसवाल ने आनंद मोहन और उनकी पत्नी पर जमकर निशाना साधा है.
2/9

यूट्यूब चैनल 'बिहार तक' से बातचीत के दौरान ऋतु जायसवाल ने बड़ा दावा किया कि इस बार सबका गुरूर टूटेगा.
3/9

आरजेडी उम्मीदवार के मुताबिक, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सिर्फ दोस्ती निभाने के लिए लवली आनंद को टिकट दिया है.
4/9

ऋतु जायसवाल का मानना है कि जिसकी वजह से बिहार में कानून बदल जाए, उस व्यक्ति को बाहुबल पर गुरूर क्यों नहीं होगा.
5/9

राजद प्रत्याशी ने बताया कि इस बार का चुनाव असल में लोगों का गुरूर तोड़ने और हथियार ध्वस्त करने की लड़ाई है.
6/9

वह बोलीं, "जिन्हें कुएं और उसके पानी का गुमान है, उन्हें बता दूं कि यह पानी सबका है और सबको मिलेगा."
7/9

ऋतु जायसवाल के मुताबिक, जिन्हें जाति का घमंड है, जनता उन्हें पानी पिला देगी और कुएं का पानी सुखा देगी.
8/9

आनंद मोहन की ओर से खुद को अनुभवहीन बताने पर वह बोलीं, "वह सही हैं. जो अनुभव उन्हें हैं, वे मुझे नहीं है."
9/9

ऋतु जायसवाल ने बताया, "आनंद मोहन को सजा काटने और बाहुबली होने का अनुभव है. मेरे पास सेवा का अनुभव है."
Published at : 17 May 2024 01:02 PM (IST)
और देखें

























