एक्सप्लोरर
'हनुमान भक्त' अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा देने को तैयार! दिल्ली चुनाव से लेकर BJP-AAP के फ्यूचर पर दिया बयान, जानें- 7 बड़े पॉइंट्स
आम आदमी पार्टी के कार्यर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नए प्लान के बारे में बताया.
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की मांग की.
1/7

अगले महीने हरियाणा में तो अगले साल की शुरूआत में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल शॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल पड़े हैं. कई बार अपने संबोधन में उन्होंने हनुमान और भोलेनाथ का जिक्र किया है. आज भी अपने भाषण से पहले उन्होंने कहा कि वे भोलेनाथ-हनुमान जी के आशीर्वाद से सफल होते हैं.
2/7

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देंगे. उन्होंने कहा, जेल से बाहर आने के बाद मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं. मैं मुख्यमंत्री और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं."
Published at : 15 Sep 2024 03:41 PM (IST)
और देखें

























