एक्सप्लोरर
DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण में होने जा रही है बंपर पदों पर भर्तियां, जानें कब से कर पाएंगे अप्लाई
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ग्रुप A, B और C के कुल 1732 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगी, जबकि परीक्षा दिसंबर-जनवरी में होगी,
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. डीडीए ने ग्रुप ए, बी और सी के तहत 1732 पदों पर भर्ती का संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और कई अन्य पद शामिल हैं.
1/6

इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 5 नवंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय पर अपना आवेदन पूरा कर लें.
2/6

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 5 नवंबर ही है. वहीं, इस भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी.
3/6

डीडीए इस बार बड़ी संख्या में पद भरने जा रहा है. इसमें उच्च स्तर से लेकर निचले स्तर तक कई तरह की नियुक्तियां होंगी. जिनमें प्रमुख पद हैं - उप निदेशक, सहायक निदेशक, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, पटवारी, जूनियर सचिवालय सहायक, माली और मल्टी टास्किंग स्टाफ. खास बात यह है कि अकेले मल्टी टास्किंग स्टाफ के 745 पद निकाले गए हैं. वहीं माली के 282 और जूनियर सचिवालय सहायक के 199 पद भी शामिल हैं.
4/6

फिलहाल विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा. डीडीए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर पूरा नोटिफिकेशन जारी करेगा. उसी में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी पात्रता शर्तें दी जाएंगी.
5/6

अनुमान है कि पदों के हिसाब से योग्यता भी अलग-अलग तय की जाएगी. उदाहरण के तौर पर इंजीनियरिंग पदों के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक हो सकता है, जबकि ग्रुप सी के पदों के लिए बारहवीं या स्नातक पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे.
6/6

उम्मीदवारों को सबसे पहले डीडीए की वेबसाइट पर जाकर “Jobs/Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करना होगा. नए उम्मीदवारों को New Registration करना होगा, जिसमें नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना होगा.
Published at : 13 Sep 2025 10:41 AM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























