एक्सप्लोरर
Exams 2024: SSC सीएचएसएल से लेकर BPSC TRE 3 तक, जुलाई में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें लिस्ट
जुलाई महीने में बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. किस तारीख पर कौन सा एग्जाम होना है, यहां देखें लिस्ट और इसी के हिसाब से आगे बढ़ाएं तैयारियां.
जुलाई महीने में आयोजित होने वाली पहली बड़ी परीक्षा है एसएससी सीएचएसएल. इसका आयोजन 1 से 11 जुलाई के बीच होगा यानी एग्जाम शुरू हो गया है. हर दिन चार शिफ्ट होंगी. इसका आयोजन 3712 पदों के लिए हो रहा है.
1/6

अगली परीक्षा है आयुष पीजी 2024. इसका आयोजन 6 जून के दिन किया जाएगा. एडमिट कार्ड आज यानी 2 जुलाई को रिलीज हो सकते हैं. एनटीए परीक्षा का आयोजन करेगी, रिजल्ट भी इसी महीने जारी होने की संभावना है. इसका पूरा नाम ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट है.
2/6

इसी महीने दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन मेट्रन परीक्षा का आयोजन भी करेगा. एग्जाम 7 से 13 जुलाई 2024 के बीच कंप्यूटर मोड में लिया जाएगा. डिटेल जानने के लिए dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
Published at : 02 Jul 2024 11:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























