एक्सप्लोरर
लास वेगस शूटिंग: 32वीं मंज़िल पर 18 राइफलें लेकर बैठा था 58 मौतों, 500 से अधिक घायलों का गुनहगार
1/17

उस समय फेमस सिंगर जेसन एल्डीन स्टेज पर थे और जब गोलीबारी शुरू हुई तब वे अपना म्युज़िक कंसर्ट खत्म करने वाले थे. गोलीबारी की पिछली सबसे घातक घटना जून 2016 में हुई थी. जब ओरलैंडो के एक नाइट क्लब में गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हुई थी.
2/17

मोनिक डिकर्फ ने सीएनएन को बताया, ‘‘हमने कांच टूटने जैसी आवाज सुनी तो हम यहां-वहां यह देखने लगे कि क्या हुआ है और फिर सुना की गोली चली, गोली चली, गोली चली.’’
Published at :
Tags :
Las Vegas Shootingऔर देखें

























