एक्सप्लोरर
Diljit Dosanjh: कभी पैसों के लिए करते थे कीर्तन, अब एक गाने के लिए इतनी रकम लेते हैं दिलजीत दोसांझ, पढ़ें उनकी स्ट्रगल स्टोरी
Diljit Dosanjh Journey: दिलजीत दोसांझ ने खुद को म्यूजिक की दुनिया में एक ब्रांड के रूप में खुद का वजूद स्थापित किया है. दिलजीत दोसांझ आज लाखों करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं.
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की तस्वीर
1/9

दिलजीत दोसांझ का जन्म पंजाब के दोसांझ कलां में हुआ था. उन्होने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए काफी मुश्किल भरा सफर तय किया है. आज हम आपको बताएंगे कैसे स्थानीय गुरुद्वारों में प्रदर्शन करते-करते दिलजीत दोसांझ बन गए पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का इतना बड़ा नाम ,जानिए उनकी पूरी कहानी.
2/9

दिलजीत सिंह दोसांझ, पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक हैं .उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट (भाग 1और 2), पंजाब 1984, सरदार जी (भाग 1 और 2), सुपर सिंह, अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभायी है. दिलजीत ने कई संगीत एल्बम एवं फिल्मों में गीत गाए हैं .
3/9

दिलजीत दोसांझ एक लैविश और रॉयल लाइफ जीते हैं.
4/9

दिलजीत बताते हैं कि, “उन्होंने अपना पूरा फोकस म्यूजिक की दुनिया में लगा दिया था. वो दिन रात एक कर ”म्यूजिक का रियाज़” करते थे. दिलजीत दोसांझ एक गाना गाने के लिए करीब आठ से दस लाख रुपये फीस लेते हैं. दिलजीत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुतबाक, वह एक फिल्म के लिए दिलजीत 4 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.
5/9

दिलजीत का कहना है किअगर वह म्यूजिक इंडस्ट्री में सफल नहीं होते तो वह किसी कारखाने में काम कर रहे होते.
6/9

आज दिलजीत इतने फेमस हो गए हैं कि उनके मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम,लंदन में बना दिया गया है.
7/9

दिलजीत को लक्ज़री cars का बहुत शौंक है.
8/9

दिलजीत की फैन फॉलोविंग कितनी ज्यादा है वह तो आप इस तस्वीर से पता लगा ही सकते हैं. उनके पीछे फैंस की भीड़ सारी कहानी बयान कर रही है.
9/9

आज वह एक सफल पॉप म्यूजिक सिंगर है साथ ही, बेहतरीन एक्टर भी है.
Published at : 19 Mar 2023 07:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























