एक्सप्लोरर
Bhagwant Mann Daughter: कितनी पढ़ी लिखी हैं पंजाब के CM भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान? लाइमलाइट से रहती हैं दूर
Bhagwant Mann Daughter: सीरत मान ने अपना बचपन पंजाब में ही बिताया. इसके बाद 2015 में वह अपनी माँ के साथ वाशिंगटन चली गईं.सीरत ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है, उन्हें इतालवी भाषा भी आती है.
सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहती हैं भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान
1/6

सीरत कौर मान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी हैं. वह भारत से दूर रहकर पढ़ाई कर रही हैं. हाल ही में उन्हें अपने पिता की दूसरी शादी में देखा गया था.
2/6

सीरत मान ने अपना प्रारंभिक बचपन पंजाब और चंडीगढ़ में ही बिताया. इसके बाद 2015 में अपने माता-पिता के अलग होने के बाद, वह अपनी माँ के साथ ऑबर्न, वाशिंगटन चली गईं, जहाँ उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय में पढ़ाई की.
3/6

सीरत एपी स्कॉलर अवार्ड (2017) और डीन लिस्ट (2020) भी जीत चुकी हैं.
4/6

सीरत और दिलशान तब सुर्खियों में आए जब उनके पिता 2022 में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने. भाई ने अपने पिता के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वाशिंगटन से भारत के लिए उड़ान भरी, जो 16 मार्च, 2022 को पैतृक गांव खटकर कलां में आयोजित किया गया था.
5/6

2022 में पंजाब राजभवन में मीडिया को संबोधित करते हुए, सीरत ने खुलासा किया कि वह आखिरी बार 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान अपने पिता से मिलने गई थीं.
6/6

सीरत को मसालेदार खाना बहुत पसंद है. इसके अलावा सीरत को एडवेंचर स्पोर्ट्स करने में मजा आता है.
Published at : 23 Mar 2023 03:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























