एक्सप्लोरर
Vedanta Group: कमाई कराने में नंबर-1, निवेशकों के लिए वेदांता के शेयर बने पैसा छापने की मशीन
Vedanta Group Shares: वेदांता समूह के दोनों शेयर अभी अपने 52-वीक के लो लेवल की तुलना में डबल भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इससे समूह के एमकैप में तेजी आई है...
वेदांता समूह के शेयर इस वित्त वर्ष में जबरदस्त उड़ान भर रहे हैं. समूह के दोनों शेयरों में चालू वित्त वर्ष में अब तक ऐसी तेजी आई है कि उनके निवेशकों की दौलत में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.
1/7

चालू वित्त वर्ष में अभी ढाई महीने से ज्यादा बीते हैं. अब तक के हिसाब से निवेशकों को कमाई कराने में वेदांता के शेयर किसी भी अन्य समूह की तुलना में सबसे बेहतर साबित हुए हैं. समूह के शेयरों से निवेशकों को अब तक 2.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
2/7

वेदांता समूह के 2 शेयर भारतीय बाजार में लिस्टेड हैं. वे दो शेयर हैं वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक. आंकड़ों के अनुसार, इन दोनों कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 28 मार्च से 20 जून 2024 के दौरान 2.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की तेजी आई है.
3/7

वेदांता समूह के बाजार पूंजीकरण में आई यह तेजी चालू वित्त वर्ष के दौरान अन्य प्रमुख समूहों जैसे रिलायंस समूह, महिंद्रा समूह, टाटा समूह, अडानी समूह आदि की तुलना में ज्यादा है.
4/7

वेदांता समूह के बाद अडानी समूह और महिंद्रा समूह का स्थान है. इन दो समूहों की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई है. वहीं टाटा समूह के एमकैप में 60,600 करोड़ रुपये और रिलांयस के एमकैप में 20650 करोड़ रुपये की तेजी आई है.
5/7

वेदांता समूह को दोनों लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में हालिया महीनों के दौरान आई शानदार तेजी से मदद मिली है. वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक दोनों के शेयर हालिया महीनों में अपने-अपने 52-वीक लो लेवल से डबल हो चुके हैं.
6/7

हिंदुस्तान जिंक का शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 670 रुपये के पास कारोबार कर रहा है. वहीं वेदांता लिमिटेड का शेयर मामूली गिरकर 470 रुपये के पास है.
7/7

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Published at : 21 Jun 2024 11:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























