एक्सप्लोरर
Indian Prince Lifestyle: इन भव्य महलों में रहते हैं भारत के ये 6 राजकुमार, अपार संपत्ति के साथ कई महंगी चीजों के मालिक
देश में राजा महाराजाओं का शासन भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन आज भी इनका परिवार अस्तित्व में है और उनकी संपत्ति को संभाल रहा है. इनकी अपार संपत्ति से लेकर महंगी लाइफस्टाइल अक्सर चर्चा में रहती है.
भारत की रॉयल फैमिली
1/6

महाराजा पद्मनाभ सिंह इस लिस्ट में सबसे ज्यादा समृद्ध और फेमस युवा भारतीय रॉयल पर्सन हैं. जब वे सिर्फ 13 साल के थे तो जयपुर के राजा का ताज पहनाया गया था और बिजनेस इनसाइडर ने 2018 में उन्हें सबसे अमीर राजा बताया था. ये एक पोलो प्लेयर हैं और जयपुर के सिटी पैलेस में रहते हैं.
2/6

महानआर्यमन राव सिंधिया ग्वालियर के सिंधिया परिवार के वैध उत्तराधिकारी हैं. ये केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया के बेटे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मां, प्रियदर्शिनी सिंधिया को देश की 50 सबसे आकर्षक महिलाओं में शामिल किया गया है. ये ग्वालियर के जय विलास पैलेस में रहते हैं.
Published at : 15 Sep 2023 12:53 PM (IST)
और देखें
























