एक्सप्लोरर
WhatsApp Banking: ये बैंक व्हाट्सएप पर ही भेज देगा पेंशन स्लिप और बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी, बस करना होगा ये काम
SBI WhatsApp Service: देश की सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को शानदार सुविधा की शुरुआत की है. अब आप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए पेंशन स्लिप (Pension Slip) ले सकते हैं.
व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा (Pic: Feepik)
1/6

SBI बैंक ने घोषणा की है कि यह नई सुविधा ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रक्रिया को और आसान बना देगी. SBI की व्हाट्सएप सर्विस (SBI WhatsApp Service) शुरू करने के लिए ग्राहकों को बैंक के नम्बर पर सिर्फ़ “Hi” लिखकर भेजना होगा.
2/6

आप इस खबर में पूरी जानकारी देख सकते हैं. SBI ने अब व्हाट्सएप सर्विस को शुरू कर दिया है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (SBI Internet Banking) या योनो एसबीआई ऐप (SBI Yono App) के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Published at : 31 Dec 2022 11:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























