एक्सप्लोरर
Senior Citizens को इन बैंकों में मिलता है 6% से ज्यादा का रेट ऑफ इंटरेस्ट, ये है पूरी लिस्ट
सीनियर सिटीजन (PC: Freepik)
1/8

Rate of Interest Benefit for Senior Citizen: देश में कई ऐसे बड़े बैंक (Bank) हैं जो सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को कई तरह के एक्ट्रा बेनिफिट्स (Extra Benefits) देते हैं. (PC: Freepik)
2/8

सीनियर सिटीजन अक्सर उन बैंकों मे अपने रिटायरमेंट का पैसा (Retirement Money) जमा करना पसंद करते हैं जहां उन्हें अच्छे ब्याज का ऑफर मिले. (PC: Freepik)
3/8

इन बैंकों में सीनियर सिटीजन द्वारा पैसे जमा करने पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है. लेकिन, बढ़ती मंहगाई (Inflation) के कारण आजकल पैसों की वैल्यू घटती (Money Value) जा रही है. ऐसे में आपको अपने पैसों को ऐसी जगह जमा करने की जरूरत है तो आपको अच्छा खासा ब्याज दें. (PC: Freepik)
4/8

देश मे कुछ ऐसे बैंक है जो सीनियर सिजीटन को करीब 6.8 प्रतिशत तक का ब्याज दर देते हैं. आज हम आपको कुछ आसे बैंकों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको अच्छा ब्याज दर दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन बैंकों के बारे. (PC: Freepik)
5/8

एक्सिस बैंक (Axis Bank) सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधाएं देता है. यहां सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज मिलता है. यहां अगर आप 5 साल के लिए पैसे जमा करते हैं तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा.
6/8

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank) अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6.5 फीसदी ब्याज दर मिलता है. यह ब्याज दर बैंक एफडी पर दे रहा है. यहां लंबे समय के लिए एफडी कराने के बाद आपको अच्छा खासा ब्याज मिलेगा.
7/8

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) भी सीनियर सीटिजन को लुभाने के लिए कई खास तरह के ऑफर्स देता है. बैंक में पैसे जमा करने पर 6.5 फीसदी ब्याज दर मिलता है.
8/8

वहीं डीसीबी बैंक (DCB Bank) भी सीनियर नागरिकों को स्पेशल सुविधा दें रहा हैं. बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अपने यहां एफडी कराने के लिए आपको 6.45 प्रतिशत की ब्याज दर मिलता है. यहां आप अपना रिटायरमेंट का पैसा जमा कर सकते हैं. (PC: Freepik)
Published at : 13 Jan 2022 02:18 PM (IST)
और देखें























