एक्सप्लोरर
Ratan Tata से लेकर अंबानी तक बड़ी साधारण रही इन उद्योगपतियों की पहली नौकरी, सिर्फ इतनी थी सैलरी
धीरूभाई अंबानी से लेकर नारायण मूर्ति, रतन टाटा और जेफ बेजोस तक की नौकरी काफी साधारण रही है. पैसा कमाने की चाह और अपनी मेहनत के दम पर इन लोगों ने अरबों डॉलर का कारोबार खड़ा कर दिया.
दिग्गज अरबपतियों की पहली नौकरी
1/6

कठिन मेहनत और सच्ची लगन हो तो हर मुकाम हासिल हो सकता है. यह वाक्य दुनिया के कुछ दिग्गज उद्योगपतियों पर बिल्कुल फीट बैठता है. आज हम इन्हीं के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने अखबार बेचने से लेकर कुकिंग तक का काम किया है.
2/6

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पहली नौकरी रिसर्च असोसिएट की थी. वे IIM अहमदाबाद की एक फैकल्टी के लिए काम करते थे और बाद में चीफ सिस्टम्स मैनेजर के पद पर काम करने लगे. 1981 में इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कंपनी की शुरुआत की थी.
Published at : 02 Jul 2023 04:26 PM (IST)
और देखें























