एक्सप्लोरर
Mutual Funds: शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में भी डूबे पैसे, इस साल नुकसान में ये म्यूचुअल फंड
MF Return 2024: घरेलू शेयर बाजार में इस साल अब तक 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, लेकिन फिर भी इन म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वाले निवेशक घाटे में हैं...
घरेलू शेयर बाजार इन दिनों रिकॉर्ड रैली के दौर से गुजर रहा है. बीते एक महीने में सेंसेक्स 10 हजार अंक चढ़ा है और 2024 में अब तक बाजार 10 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है. हालांकि उसके बाद भी कुछ निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है.
1/6

साल के शुरुआती 6 महीने बीतने के बाद कम से कम 13 ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिनका रिटर्न 20 फीसदी तक निगेटिव में है. यानी इन म्यूचुअल फंडों में निवेशक इस साल 20 फीसदी तक के नुकसान में हैं.
2/6

सबसे ज्यादा 19.65 फीसदी के नुकसान में एचएसबीसी ब्राजील फंड है. वहीं महिंद्रा मैनुलाइफ एशिया पैसिफिक रीट फंड ऑफ फंड 14.27 फीसदी गिरा हुआ है. 10 फीसदी से ज्यादा नुकसान वाले यही 2 फंड हैं.
Published at : 05 Jul 2024 11:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























