एक्सप्लोरर
Maharaja Express Train: इस ट्रेन में सफर करना नसीब की बात, सिर्फ एक रात का किराया देने में खत्म हो जाएगी पूरी सेविंग!
Maharaja Express Train: भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमें सफर करना सभी के बस की बात नहीं हैं, क्योंकि इसके एक रात का किराया इतना है कि आप लग्जरी एसयूवी खरीद लें फिर भी पैसा कम पड़ जाए.
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन ( फाइल फोटो )
1/6

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे ज्यादा लग्जरी देने वाली ट्रेन है. इसे इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से संचालित किया जाता है. इस ट्रेन का किराया भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सबसे अधिक है.इस ट्रेन में सफर करने की कीमत 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है.
2/6

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में 23 कोच हैं और इन कोच में कई तरह के कमरों के सेट हैं. जिसमें एक शानदार प्रेसिडेंशियल सुइट, 2 बड़े सुइट, 6 छोटे सुइट और 5 डीलक्स केबिन हैं. ये शानदार कमरे यात्रियों के सफर को आरामदायक और यादगार बनाते हैं.
Published at : 24 Apr 2023 05:57 PM (IST)
और देखें























