एक्सप्लोरर
Indian Railways: रेलवे रिजर्वेशन कराते वक्त टिकट में लिया जाता है अलग-अलग चार्ज, यहां जानें सभी डिटेल्स
भारतीय रेलवे
1/7

Railway Reservation: रेलवे देश के आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. हर दिन ट्रेन से लाखों यात्री ट्रैवल करके अपने डेस्टिनेशन (Destination Address) तक पहुंचते हैं. ट्रेन में हर समय भीड़ रहती है. ऐसे में यात्री महीनों पहले यात्रा का प्लान बना लेते हैं और अपना रिजर्वेशन करा देते हैं. आजकल ज्यादातर लोग रेलवे रिजर्वेशन ऑनलाइन (Online Railway Reservation) ही करते हैं.
2/7

रेलवे रिजर्वेशन कराते वक्त रेलवे यात्रियों से कई अलग-अलग तरह के चार्जेस भी लेता है जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. इसके साथ ही रेलवे का चार्ज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सी ट्रेन में कौन से क्लास में रिजर्वेशन करा रहे हैं. तो चलिए हम आपको रेलवे के बेस किराए सहित कई अलग-अलग तरह के चार्जेंस (Different Charges on Railway Ticket) के बारे में बताते हैं.
3/7

ट्रेन में रिजर्वेशन कराते वक्त रेलवे यात्रियों से बेस फेयर के अलावा रिजर्वेशन चार्ज (Reservation Charges), जीएसटी (GST), कैटरिंग चार्ज (Catering Charges), सुपर फास्ट चार्ज (अगर आपकी ट्रेन सुपरफास्ट है), डायनेमिक चार्ज जैसे कई चार्ज शामिल है. इसके साथ ही ट्रेन का बेस फेयर इस बात पर निर्भर करता है कि आप ट्रेन के किस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं.
4/7

उदाहरण के तौर पर आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 3 एसी में ट्रैवल करने पर आपको 3,770 रुपये का शुल्क देना होगा.
5/7

इस किराए में आपको बेस फेयर के रूप में 2007 रुपये, रेलवे रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये, ट्रेन का सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये, केटरिंग चार्ज 710 रुपये, जीएसटी चार्ज 146 रुपये, डायनमिक फेयर चार्ज 803 रुपये देने होगें. ऐसे में ट्रेन का कुल किराया 3770 रुपये होगा. यह किराया है राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनमों का है. शताब्दी (Shatabdi), तेजस (Tejas), दुरंतो ट्रेनों का किराया और बेस फेयर ज्यादा होता है.
6/7

वहीं आपको एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया शताब्दी, तेजस आदि प्रीमियम ट्रेनों (Premium Train) से कम होता है.उदाहरण के तौर पर दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन को जाने वाली ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अगर आप स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कराते हैं तो आपको अलग-अलग कई तरह के फेयर देने होंगे.
7/7

इसमें 565 रुपये बेस फेयर है. वहीं रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये और सुपरफास्ट ट्रेन का चार्ज 30 रुपये का है. ऐसे में आपको कुल इस ट्रेन का चार्ज 615 रुपये देने होंगे.
Published at : 19 May 2022 11:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया


























