एक्सप्लोरर
ICC World Cup 2023: रेलवे चलाएगा IND vs PAK मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, हवाई टिकट और होटल रूम का बचेगा खर्च
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में पांच अक्टूबर से शुरू हो चुका है. हालांकि भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर से खेला जाएगा. 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला होगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस
1/6

यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस हाईवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार पूरे देश को है. इस मैच का टिकट प्राइस भी ज्यादा है. वहीं हवाई टिकट और होटल में रूम की कीमतों में भी इजाफा हो चुका है.
2/6

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे क्रिकेट फैंस के लिए राहत लाने और उनके लिए यात्रा को आसान बनाने के लिए अहमदाबाद के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए तैयार है. इससे यात्रियों को महंगे हवाई टिकट से भी राहत मिलेगी.
3/6

यह स्पेशल ट्रेनें मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से चलेंगी ओर साबरमती और अहमदाबाद में रुकेंगी, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के करीब हैं.
4/6

सीनियर अधिकारी ने बताया कि ट्रेन खेल शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले शहर में पहुंचेगी. ऐसा महंगे आवास और महंगे होटल रूम से निपटने के लिए ऐसा किया गया है.
5/6

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि शेड्यूलिंग इस तरह से की गई है कि ट्रेन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद पहुंच जाएगी, ताकि यात्री प्रतियोगिता खत्म होने के बाद आसानी से अपने घर लौट सकें.
6/6

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की वजह से देश के कई शहरों में होटल और हवाई टिकट का किराया काफी बढ़ चुका है. ऐसे में रेलवे का ये कदम राहत दे सकता है.
Published at : 06 Oct 2023 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























