एक्सप्लोरर
Upcoming IPOs: आईपीओ से खाली है साल का पहला सप्ताह, इन 7 एसएमई शेयरों की लिस्टिंग से हो रही 2024 की शुरुआत
IPOs Ahead This Week: आईपीओ के लिहाज से 2023 अब तक का चौथा सबसे बडा साल साबित हुआ. 2024 में भी आईपीओ की रफ्तार तेज रहने की उम्मीद है, लेकिन पहले सप्ताह बिना किसी नए इश्यू के शुरुआत हो रही है...
आने वाले आईपीओ
1/8

आईपीओ के लिए 2023 शानदार साल साबित हुआ. साल के दौरान 58 मेनबोर्ड आईपीओ आए, जो किसी एक साल में चौथा सबसे ज्यादा आईपीओ है. 2024 में भी कई आईपीओ आने वाले हैं, लेकिन पहला सप्ताह आईपीओ के लिहाज से खाली है. पहले सप्ताह बस सात एसएमई आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग होने वाली है.
2/8

बालाजी वॉल्व कम्पोनेंट्स: यह आईपीओ 276 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ 27 दिसंबर को ओपन हुआ था और 29 दिसंबर तक इसके लिए बोली लगाई गई थी. इस आईपीओ का साइज 21.60 करोड़ रुपये है.
3/8

समीरा एग्रो एंड इंफ्रा: इसे 2.9 गुना सब्सक्राइब किया गया. 62.64 करोड़ रुपये का ये आईपीओ बोली लगाने के लिए 21 दिसंबर को ओपन हुआ था और उसके बाद 27 दिसंबर को क्लोज हुआ था.
4/8

एआईके पाइप्स: एआईके पाइप्स एंड पॉलीमर्स के आईपीओ को ओवरऑल 49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ का साइज 15.02 करोड़ रुपये हैँ इसके लिए 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बोली लगाई गई.
5/8

आकांक्षा पावर: इसे निवेशकों ने 117 गुना सब्सक्राइब किया. यह आईपीओ 27 दिसंबर को खुला और 29 दिसंबर तक खुला रहा. इसका साइज 27.49 करोड़ रुपये है.
6/8

एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज: इस आईपीओ को 66 गुना सब्सक्राइब किया गया. 9.57 करोड़ रुपये का यह आईपीओ भी 27 दिसंबर को खुला और 29 दिसंबर तक खुला रहा.
7/8

मनोज सेरामिक: इस आईपीओ को 9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. यह आईपीओ 27 दिसंबर को खुला और 29 दिसंबर तक खुला रहा. इसका साइज 14.47 करोड़ रुपये है.
8/8

के सी एनर्जी: यह आईपीओ अभी क्लोज नहीं हुआ है. इसके लिए बोली की शुरुआत 28 दिसंबर को हुई थी. निवेशक इसमें 2 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. इसका टोटल साइज 15.93 करोड़ रुपये है.
Published at : 31 Dec 2023 09:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























