एक्सप्लोरर
Price Hike: आटे का पैकेट, दाल और अनाज आज से हो गए महंगे, जल्दी से चेक करें अब कितने रुपये होंगे खर्च?
जीएसटी रेट्स
1/6

Price Hike: आज से जीएसटी की दरों में संशोधन हो गया है, जिसके बाद कई सामान के रेट्स में इजाफा हो गया है. पैकेटबंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ आटा, दालें और अनाज सोमवार से GST के दायरे में आ गए हैं. इनके 25 किलोग्राम से कम वजन के पैक पर पांच फीसदी जीएसटी लागू हो गया है.
2/6

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अनाज से लेकर दालों और दही से लेकर लस्सी तक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने से संबंधित बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जीएसटी उन उत्पादों पर लगेगा जिनकी आपूर्ति पैकेटबंद सामग्री के रूप में की जा रही है. हालांकि, इन पैकेटबंद सामान का वजन 25 किलोग्राम से कम होना चाहिए.
Published at : 18 Jul 2022 04:20 PM (IST)
और देखें

























